गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय हिसार के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा है कि शिक्षक का उद्देश्य केवल ज्ञान का प्रसार करना ही नहीं बल्कि ज्ञान का सृजन करना भी होता है। ज्ञान के सृजन करने वाला शिक्षक ही अपने विद्यार्थी को वर्तमान समय की चुनौतियों के समक्ष खड़ा कर सकता है।
प्रो. टंकेश्वर कुमार सोमवार को कंप्यूटर साईंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के सौजन्य से शुरू हुए फैकल्टी डिवैल्पमैंट कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। यह कार्यक्रम 10 सितम्बर तक चलेगा। प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि हमें उद्योगों की जरुरत को ध्यान मे रखते प्रयोगशालाओं का निर्माण करना होगा तथा अन्य आधारभूत ढांचा विकसित करना होगा ताकि विद्यार्थियों को रोजगार योग्य बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस दिशा में गंभीर है तथा हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि यूनिफोस डिवैल्पमैंट ओरेकल प्राइवेट इंडिया लिमिटेड के निदेशक लोकेश नहरा ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाले समय में तकनीक के क्षेत्र में स्थितियां पूरी तरह से बदलने वाली हैं। संभव है कि पर्सनल कंप्यूटर गायब हो जाएं और सब कुछ एक ऐसी डिवाइस से चलने लगे जो आपके हाथ में ही रहेगी। उन्होने कहा कि शिक्षक को चाहिए कि वे समस्याओं का समाधान करें। शिक्षकों का लक्ष्य विद्यार्थियों को नए रास्तों पर चलना सिखाना होना चाहिए। समारोह के मुख्य वक्ता बद्दी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शक्ति सिंह ने सॉफ्ट कंप्यूटिंग व संबंधित उपयोगों के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला। समारोह को टीईक्यूआईपी के संयोजक प्रो. धर्मेंद्र कुमार, डीन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नॉलोजी प्रो. दिनेश चुटानी, कार्यक्रम के संयोजक प्रो. प्रदीप भाटिया व डा. ओपी सांगवान ने भी संबोधित किया।
Like this:
Like Loading...
Related